सोने के आभूषण चोरी करने के मामले का आरोपी गिरफ्तार

चोरीशुदा आभूषण खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

चोरी शुदा स्वर्ण आभूषण बरामद

बेरी/झज्जर

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा चोरी के मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बेरी सिटी के एरिया में स्थित एक मकान से सोने के आभूषण चोरी करने और चोरी किए गए आभूषणों को खरीदने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि राजेंद्र निवासी बेरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के मकान से दो सोने के कड़े, दो सोने की चैन तथा एक अंगूठी चोरी होने के उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में एसपी श्री राजेश दुग्गल द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार व सहायक पुलिस अधीक्षक बेरी श्री विक्रांत भूषण आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आभूषण चोरी के उपरोक्त मामले में दोई आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस चौकी बेरी में तैनात मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान विकास उर्फ भोला तथा प्रदीप उर्फ लीला दोनों निवासी बेरी के तौर पर की गई। आरोपी विकास निवासी बेरी को मकान से आभूषण चोरी करने तथा प्रदीप को यह जानते हुए कि यह आभूषण चोरी के हैं फिर भी जानबूझकर चोरी शुदा सोने के आभूषणों को खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में आभूषण चोरी करने तथा जानबूझकर चोरी शुदा आभूषण खरीदने के मामलों का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी प्रदीप की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी शुदा सोने के आभूषण बरामद किए गए। पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *