*बेरी में 2 जुलाई को नगपालिका की 9 दुकानों की खुली बोली*

*बेरी( झज्जर),29 जून।लाईव हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा

स्थानीय नगरपालिका द्वारा आगामी 2 जुलाई को सुबह 11 बजे नगरपालिका की 9 दुकानों की खुली बोली आयोजित की जाएगी। नपा सचिव ललित गोयल ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाली खुली बोली में जिन दुकानों को किराए पर छोड़ा जाएगा, उनमें तीन दुकान पालिका बाजार,एक दुकान लाइब्रेरी भूतल,2 दुकान लाइब्रेरी प्रथम तल,तीन दुकान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी शामिल हैं। उन्होंने किराये पर दुकान लेने वाले इच्छुक बोलीदाताओं से खुली बोली में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।
——————