फरीदाबाद. कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupinder Singh Hooda) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यही नहीं, उनकी पत्नी आशा हुड्डा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. हालांकि फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक है, लेकिन दोनों को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है.
बता दें कि हरियाणा में आमजन के साथ कई मंत्री और विधायक भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिसमें राज्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. अब इस लिस्ट में कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हो गए हैं.