प्रदेश स्तरीय सर्राफ़ा एसोसिएशन ” इब्ज़ा ” ने किया आईजी राकेश आर्य को किया सम्मानित करते हुए

प्रदेश स्तरीय सर्राफ़ा एसोसिएशन ” इब्ज़ा ” ने किया आईजी राकेश आर्य व एस पी बलवान सिंह राणा को किया सम्मानित

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी के चलते आईजी व एसपी को किया सम्मानित।

दिनाँक 7/9/2021 हिसार गुलाब चौक में दिल्ली के चांदनी चौक मैं. राम ज्वैलर्स थोक सर्राफ़ा व्यापारी के राजस्थानी निवासी कारिंदों के साथ कस्टम अधिकारियों के रूप में तलाशी लेते समय बाजार में हुई 1032 ग्राम सोने की ठगी की घटना को अनजान देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने व पूरे भारत वर्ष में ठगी की अनेकों वारदातों को अंजाम देने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिलने वाली कामयाबी के चलते आज इंडिया बुलियन एन्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा व प्रदेश संयोजक हेमन्त बख्शी के नेतृत्व में आई जी हिसार रेंज राकेश आर्य व एस पी से भेंट की।

वर्मा ने पुलिस महकमे द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा के जिस तत्परता के साथ पुलिस की सारी टीम ने इस मामले की गहराई को समझते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है वह क़ाबिले तारीफ है ऐसी अनेकों घटनाएं जो पूरे प्रदेश में एक लंबे से अनट्रेस थी वो इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद संभव हुई है। वर्मा ने इस केस की पैरवी कर रहे सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

संस्था के प्रदेश संयोजक हेमन्त बक्शी ने आला अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा के मामले में जिस 1032 ग्राम सोने की ठगी कर के लूट की गई है उसकी रिकवरी जल्द से जल्द और अधिक संख्या में की जाए बक्शी ने हिसार रेंज के पैंडिंग मामलों की सूची सौंपी और उन सभी मामलों की रिकवरी की बात कही ।
एस पी राणा ने इब्जा के शिष्ट मंडल से बात चीत करते हुए जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में हिसार सर्राफ़ा व स्वर्णकारों की मीटिंग लेने की बात कही ताकि व्यापारी व पुलिस विभाग के परस्पर सहयोग से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस मौके इंडियन बुलियन एन्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रदेश संयोजक हेमन्त बख्शी, प्रदेश मिडिया प्रभारी जयपाल लाम्बा, सह संयोजक राजकुमार लाम्बा, हिसार रामनिवास रोढ़ा, जगदीश गांधी रोहतक धर्मवीर वर्मा, नरेश सोनी, वजरंग रोढा, राजन बुट्टन, औम प्रकाश तौसावड देवेन्द्र देवा आदि इंडियन बुलियन एन्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी एवम् सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *