*खेल नर्सरियों के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च*
*- जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने दी जानकारी*

*झज्जर, 04 मार्च।* लाईव हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा

जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकार/खेल विभाग हरियाणा के द्वारा 1000 खेल नर्सरियां सरकारी/निजि शिक्षण संस्थानों, निजि संस्थानों(निजि खेल अकादमियों, निजि खेल प्रशिक्षण केन्द्र) तथा ग्राम पंचायतों को अलॉट की जानी है। विभाग की खेल नर्सरी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्रारंभिक रूप से खेलों को बढ़ावा देना तथा ग्रास रूट स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारना है। खेल नर्सरियों लेने हेतू ईच्छूक सरकारी/निजि शिक्षण संस्थान, निजि संस्थान (निजि खेल अकादमियों, निजि खेल प्रशिक्षण केन्द्र) तथा ग्राम पंचायत खेल विभाग की वेबसाईट पर https://haryanasports.gov.in/sports-nursery/ पर आवेदन आनलाईन भरें। जिसकी अंतिम तिथि 15.03.2024 है। खेल नर्सरी से संबंधित दिशानिर्देश खेल विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।