बहादुरगढ़ वासिओ व व्यापार वर्ग से रूबरू होते हुए पुलिस आयुक्त ने जानी उनकी समस्याएं और पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा को समस्याओं के समाधान बारे दिए आवश्यक दिशा निर्देश

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस आयुक्त ने यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन

बहादुरगढ़ 11 अप्रैल लाईव हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा

बुधवार को पुलिस कार्यालय बहादुरगढ़ में पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन द्वारा बहादुरगढ़ शहर के व्यक्तियों व व्यापारियों के साथ बैठक कि गई। जिसमें पुलिस आयुक्त ने उनसे उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनके निवारण के लिए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ वासियों से अपराधी घटनाओं में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित करने में पुलिस का सहयोग करने बारे में कहा बैठक के दौरान उन्होंने उपद्रव में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सत्यापन करवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को संपूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जाने वाले विभिन्न अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर कहा कि वैसे तो पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए लगातार गस्त करती रहती है। मगर इसके अतिरिक्त सभी व्यापारी बंधुओ को सुरक्षा के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करने के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यापारी को कोई अपराधिक किस्म के व्यक्ति से खतरा है तो वह इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके बाद उन्होंने बहादुरगढ़ के सभी अधिकारियों, थाना प्रबंधकों चौकी प्रभारियो के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों चौकी प्रभारीयों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ क्षेत्र में नशाखोरी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के बारे में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार तथा उनका सेवन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए ताकि समाज को नशा मुक्त किया जा सके। क्षेत्र में पहले से चल रही छापामार कार्रवाई को और तेज करने के संबंध में भी दिशा निर्देश देते हुए, न्यायालय से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली रोहतक रोड, नाहरा नाहरी रोड, झज्जर रोड, रेलवे रोड पर ऑटो व अन्य वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है इसलिए यातायात को सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निवारण के लिए यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा की मौजूदगी में सहायक पुलिस आयुक्त शुभम सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र, सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व बहादुरगढ़वासी व व्यापारी वर्ग के व्यक्ति मौजूद रहे